ताजा खबर
दत्त पीठं मैसूर के उत्तराधिपति स्वामी श्री विजयानंदतीर्थ ने किया बस्तर प्रवास
13-Nov-2025 5:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर/रायपुर,13 नवंबर। अवधूत दत्त पीठं मैसूर के उत्तराधिपति स्वामी श्री विजयानंदतीर्थ ने तीन दिन का बस्तर प्रवास किया। उनका जगदलपुर के मूर्तिलेन निवासी के. सारथी के घर प्रवास था। स्वामी श्री का यह पहला बस्तर आगमन था। श्री विजयानंद ने अपने अनुयायियों से आशीर्वचन भेंट भी किया। इस दौरान उन्होंने तीरथगढ़ जलप्रपात में सूर्योपासना और दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की। इससे पहले पिछले वर्ष नवंबर में पीठाधीश्वर सच्चिदानंद गणपति स्वामी ने प्रवास किया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


