ताजा खबर

भूस्खलन के चलते बीच में समाप्त होंगी दुर्ग से चलने वाली ट्रेन
13-Nov-2025 2:37 PM
भूस्खलन के चलते बीच में समाप्त होंगी दुर्ग से चलने वाली ट्रेन

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 13 नवंबर। उत्तर रेलवे के जम्मू-तवी क्षेत्र में पिछले दिनों हुए भूस्खलन के कारण कई ब्रिजों की मरम्मत का काम चल रहा है। इसी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को अपने गंतव्य तक नहीं भेजा जा सकेगा। रेलवे ने इन ट्रेनों को बीच के स्टेशनों से समाप्त या वहीं से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

रेलवे की ओर से बताया गया है कि 25 मार्च 2026 तक 20847 दुर्ग–शहीद कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस यह ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन पर ही समाप्त होगी। अंबाला कैंट से ऊधमपुर के बीच ट्रेन रद्द रहेगी। इसी तरह  20848 ऊधमपुर–दुर्ग एक्सप्रेस 27 मार्च 2026 तक अंबाला कैंट से प्रारंभ होगी और ऊधमपुर से अंबाला कैंट के बीच रद्द रहेगी।

12549 दुर्ग–ऊधमपुर एक्सप्रेस 31 मार्च 2026 तक  जालंधर कैंट स्टेशन में समाप्त होगी तथा जालंधर कैंट से ऊधमपुर के बीच रद्द रहेगी। 12550 ऊधमपुर–दुर्ग एक्सप्रेस 02 अप्रैल 2026 तक  जालंधर कैंट से प्रारंभ होगी और ऊधमपुर से जालंधर कैंट के बीच रद्द रहेगी।

 


अन्य पोस्ट