ताजा खबर
दिल्ली धमाके पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने गृह मंत्रालय से स्पष्टीकरण की मांग की है.
आदित्य ठाकरे ने कहा, "क्या था वो? अभी तक गृह मंत्रालय से कुछ पता ही नहीं चला है. वो बम ब्लास्ट था या सीएनजी का ब्लास्ट था, क्या था? कोई स्पष्टीकरण नहीं है."
"लोगों की जान तो चली गई है. दिल्ली जैसे शहर में लाल क़िले के आसपास ऐसे हो सकता है, तो आज कौन सुरक्षित है? देश में इंटेलिजेंस सर्विस हो, कानूनी व्यवस्था कैसी है? इस पर सवाल तो उठते ही हैं."
दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ था. इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली धमाके के गुनाहगारों को सख़्त से सख़्त सजा दिए जाने की बात कही है.
मुंबई में दिल्ली धमाके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है. सरकार सख़्त से सख़्त से फ़ैसला ले. जो भी इसका गुनाहगार है. जो भी देश के ख़िलाफ़ गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, उन्हें अंजाम देते हैं, उन्हें सख़्त से सख़्त सजा मिलनी चाहिए."
राघव चड्ढा ने कहा, "इस तरह के तत्वों की जगह हमारे देश में नहीं है. सरकार पूरी मज़बूती से फ़ैसला ले, काम करे, दंड दे." (bbc.com/hindi)


