ताजा खबर

बिरनपुर हिंसा, सीबीआई का धारा बढ़ाने का आवेदन
13-Nov-2025 9:04 AM
बिरनपुर हिंसा, सीबीआई का धारा बढ़ाने का आवेदन

आज गवाहों की पेशी भी

रायपुर, 13 नवंबर। बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू का बड़ा भाई भागीरथी साहू गवाही देने पहुंचा।

CBI ने धारा बढ़ाने का आवेदन लगाया है। इस वजह से पर गवाही आज के लिए टल गई। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार 6 आरोपी भी पेशी पर कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने कल गुरुवार को सभी आरोपियों को  पेश होने के  निर्देश दिए।सभी आरोपियों की मौजूदगी में गवाही दर्ज करने के कोर्ट ने निर्देश दिए।

ढाई साल बाद पहला गवाह कोर्ट पहुंचा।8 अप्रैल 2023 को साजा के बिरनपुर में  सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इसमें साजा विधायक ईश्वर साहू का बेटे भुनेश्वर साहू की मौत हुई थी।सभी 6 आरोपी जमानत पर रिहा हुए हैं।

12 आरोपी रायपुर जेल में बंद हैं। हिंसा में कुल 18 गिरफ्तार किए गए थे।


अन्य पोस्ट