ताजा खबर

न‌ए बजट की नेक्स्ट जेन एंट्री, वित्त अधिकारियों की ट्रेनिंग
12-Nov-2025 10:52 PM
न‌ए बजट की नेक्स्ट जेन एंट्री, वित्त अधिकारियों की ट्रेनिंग

रायपुर, 12 नवंबर। वित्त विभाग ने 26-27 के लिए राज्य के बजट प्रस्तावों की एंट्री के लिए विभागों के बजट अधिकारियों को ट्रेनिंग दे रहा है। इनमें  सभी सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, बजट नियंत्रण अधिकारी और डीडीओ शामिल हैं। यह ट्रेनिंग आज से शुरू कर दिया गया। अगले दो दिन 17 विभागों की बारी है। इस वर्ष यह बजट आईएफ‌एम‌एस नेक्स्ट जेन सिस्टम से एंट्री की जाएगी।


अन्य पोस्ट