ताजा खबर

रेलवे गार्ड्स ने आज ज्ञापन सौंपा,कल धरना देंगे
12-Nov-2025 10:15 PM
 रेलवे गार्ड्स ने आज ज्ञापन सौंपा,कल धरना देंगे

रायपुर, 12 नवंबर। आल इंडिया रेलवे गार्ड्स काउंसिल के आह्वान पर दपूमरे रायपुर के भी गार्ड कल एक दिवसीय धरना देंगे। जो सुबह 10-5 बजे तक डीआरएम आफिस के सामने होगा। अपनी  मांगों को लेकर गार्ड्स ने आज शाम रेल मंत्री के नाम डीआरएम दयानंद को मेमोरेंडम सौंपा। इसमें उचित वेतन स्तर,ड्रेस अलाउंस 10 हजार , जनवरी 24 से रनिंग भत्ते में 25% वृद्धि समेत 7 मांग की गई है।


अन्य पोस्ट