ताजा खबर

जमवाल, पवन साय ने 7 मंत्रियों के साथ बैठक की
12-Nov-2025 8:04 PM
जमवाल, पवन साय ने 7 मंत्रियों के साथ बैठक की

रायपुर, 12 नवम्बर। प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, अजय जमवाल, प्रदेश महामंत्री पवन साय ने आज शाम ठाकरे परिसर में सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की। इसमें डिप्टी सीएम अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप,खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल समेत 7 मंत्री शामिल हुए। बैठक की विषय वस्तु का विवरण स्पष्ट नहीं हो पाया है। समझा जा रहा है कि बैठक में राष्ट्रपति के 20 नवंबर को सरगुजा प्रवास की तैयारियों और इंतजाम पर चर्चा कर पवन साय ने निर्देश दिए। जामवाल,पवन साय बिहार चुनाव से लौटे । बैठक में एस‌आईआर अभियान, धान खरीदी पर भी चर्चा हुई।14 को कैबिनेट की बैठक से पहले इस बैठक को लेकर भी चर्चा रही। सभी मंत्री अलग अलग कारण और विषय बताए।


अन्य पोस्ट