ताजा खबर

मकान,ऑटो, ई रिक्शा बाइक में आग नाबालिग ने लगाई, पकड़ा गया
09-Nov-2025 7:54 PM
मकान,ऑटो, ई रिक्शा बाइक में आग नाबालिग ने लगाई, पकड़ा गया

रायपुर, 9 नवंबर। बीती रात संजय नगर स्थित सतनामी पारा में मकान,ऑटो, ई रिक्शा एवं दोपहिया वाहनों में आग लगाने वाला नाबालिग निकला। इसे लेकर मचे बवाल और  टिकरापारा थाने के घेराव के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की‌। पुलिस ने मुखबिर की मदद से एक 10 वर्षीय बालक को थाने लाकर पूछताछ की। उसने  आगजनी करना स्वीकार किया  l पुलिस उस पर कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट