ताजा खबर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील से जुड़े वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने कहा, "जब से यह ख़बर देखी है कि मध्य प्रदेश में बच्चों को मिड-डे मील अख़बार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है. ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज़्ज़त की थाली तक नसीब नहीं."
उन्होंने कहा कि 20 साल से ज़्यादा समय से बीजेपी की सरकार है और राज्य में बच्चों की थाली तक चुरा ली गई. कांग्रेस नेता ने कहा, "इनका 'विकास' बस छलावा है, सरकार में आने का असली राज़ तो 'व्यवस्था' है."
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो देश के बच्चों, भारत के भविष्य का इस दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं."
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िले के एक सरकारी स्कूल का है, जहां अख़बार पर मिड-डे मील परोसा जा रहा है. (bbc.com/hindi)


