ताजा खबर

7 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ गाया जाएगा वंदेमातरम
05-Nov-2025 1:13 PM
7 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ गाया जाएगा वंदेमातरम

रायपुर, 5 नवंबर। राष्ट्रगान वंदेमातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर राज्य का संस्कृति विभाग चार चरणों के श्रृंखलाबद्ध समारोह का आयोजन करेगा। यह आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के आदेश पर होना है।  यह आयोजन 7 नवंबर से चार चरणों में अगले एक वर्ष तक जारी रहेगा। पहला चरण 7-14 नवंबर 25 तक, दूसरा चरण 19-26 जनवरी 26,तीसरा चरण 7-15 अगस्त और चौथा चरण में समापन सप्ताह 1-7 नवंबर 26 तक होगा। आगामी 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ही समय में सुबह 10-11 बजे के बीच वंदेमातरम का गायन करेगा। लोगों की सुविधा के लिए वंदेमातरम के बोल और धुन विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इसके आयोजन के लिए संस्कृति विभाग हर जिले को 25 हजार के मान से कुल 8.25 लाख रुपए देगा।


अन्य पोस्ट