ताजा खबर

3% डीए का आदेश जारी, 1 जुलाई से मिलेगा आईएएस को
05-Nov-2025 11:44 AM
3% डीए का आदेश जारी, 1 जुलाई से मिलेगा आईएएस को

रायपुर, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ संवर्ग के सेवारत अफसर- कर्मियों और पेंशनर केंद्र के बराबर महंगाई भत्ते की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर चुके हैं और दूसरी तरफ सरकार ने आईएएस आईपीएस अफसरों को जुलाई से 3% भुगतान के आदेश कर दिए हैं।

अवर सचिव साप्रवि मनोज जयसवार ने 29 अक्टूबर को आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक 1 जुलाई 25 से इन अफसरों को 58% डीए दिया जाएगा। इसका भुगतान केंद्रीय  वित्त विभाग द्वारा बताई गई रीति से होगा। जो नगद होगा। 

इस समय राज्य कर्मियों और पेंशनरों को 55% डीए डीआर दिया जा रहा है। ये लोग भी केन्द्र की घोषणा के बाद से 3% दिए जाने की मांग कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट