ताजा खबर

मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने व हथियार मिलने की खबर
05-Nov-2025 4:52 PM
मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने व हथियार मिलने की खबर

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 4 नवंबर । 
बुधवार को जिले के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। बताया गया है कि मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित अन्नाराम व मरीमल्ला के जंगलों में हुई है। 

सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और मौके से हथियार बरामद होने की खबर मिल रही है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस दल अब भी जंगल के भीतर मौजूद है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ नक्सलियों की मद्देड एरिया कमेटी से हुई है।


अन्य पोस्ट