ताजा खबर
कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। एसपी कार्यालय से मुठभेड़ को लेकर एक प्रेसनोट जारी किया गया है। जिसमें मुठभेड़ की जानकारी दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद पुलिस की एक गश्त पार्टी इलाके में सर्चिंग कर रही थी। इस बीच माओवादियों की ओर से गश्ती दल पर फायरिंग की गई। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायर किया। इसके बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। इस संबंध में आईजी संजय कुमार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। मौके पर खून के धब्बे भी मिले हैं। पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि एमएमसी जोन के जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। छोटा दीपक नामक कुख्यात नक्सली के अलावा अन्य नक्सली मुठभेड़ में शामिल थे। पुलिस की ओर से नक्सलियों से मुख्यधारा में वापसी की लगातार अपील की जा रही है।


