ताजा खबर
पीएम ने नेत्रहीन पहाड़ी कोरवा कार्तिक को सौंपी पीएम आवास की चाबी
01-Nov-2025 10:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
साढ़े तीन लाख का गृहप्रवेश
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर,1 नवंबर। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौके पर साढ़े तीन लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से नवनिर्मित मकान उपलब्ध कराया है। इस मौके पर बलरामपुर के नेत्रहीन कार्तिक उरांव को पीएम आवास की चाबी सौंपी। पीएम ने उनसे चर्चा भी की।
इसी तरह गरियाबंद की कमार जनजाति की महिला, नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के मुखिया को भी पीएम ने आवास योजना की चाबी सौंपी है।
श्री मोदी ने राज्योत्सव के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से 3.51 लाख हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित पक्के आवासों की सौगात दी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी हितग्राहियों को उनके आवासों की चाबी सौंपी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। हितग्राहियों ने अपनी खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री आवास योजना को उनके लिए बहुत बड़ा तोहफा बताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


