ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर। सोमवार सुबह भाटापारा शहर के नई थोक सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई, जिससे मंडी में रखी सब्जियां और सब्जी रखने के कैरेट जलकर खाक हो गए। आगजनी में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और पूर्व विधायक व भाजपा नेता शिवरतन शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और पानी टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा। एसडीओपी सहित शहर थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही और आग बुझाने व भीड़ नियंत्रण में सहयोग किया।
आगजनी में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।


