ताजा खबर

एनसीसी नेवल विंग ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया
26-Oct-2025 10:45 PM
एनसीसी नेवल विंग ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया

रायपुर, 26 अक्टूबर। सीजी -1नेवल एनसीसी रायपुर ने आज रीवा, कुकरा एवं लखोली गांवों में एक व्यापक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली आगामी निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के प्रचार हेतु निकाली गई। जो ‌आज एनसीसी प्रशिक्षण केंद्र, लखोली में आयोजित किया गया ।शिविर में सभी ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, रक्त जांच, शुगर, बीपी, स्त्री रोग, मानसिक रोग, दंत रोग, नेत्र रोग और सामान्य रोग परामर्श दिया  गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले दाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। 

रैली में कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक “स्वस्थ भारत – बेहतर भारत”, “रक्तदान – महादान”, “आपका रक्त, किसी का जीवन” जैसे नारों के साथ रैली की शुरुआत की।
रैली रीवा, कुकरा और लखोली गाँवों से होकर गुज़री, जहाँ ग्रामीणों ने एनसीसी कैडेट्स का स्वागत किया ।


अन्य पोस्ट