ताजा खबर
जोधपुर, 25 अक्टूबर। राजस्थान में जोधपुर के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य को एक छात्रा का मोबाइल फोन जांचने के आरोप में शनिवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जांच में प्रधानाचार्य के विरूद्ध लगे आरोप सही पाये गये जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसे छात्रा की निजता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया।
अधिकारियों के अनुसार, पीएम श्री महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय की 11वीं कक्षा की एक छात्रा शनिवार को विद्यालय में मोबाइल फोन लेकर आई।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शकील अहमद ने फोन जब्त कर लिया, उसे ‘अनलॉक’ किया और उसके ‘व्हाट्सऐप’, ‘इंस्टाग्राम’, ‘कॉल डिटेल्स’ एवं ‘गैलरी’ की जांच की।
प्रधानाचार्य ने लिखित बयान में कबूला है कि उन्होंने ऐसा किया है।
यह भी आरोप लगाया गया है कि अहमद ने छात्रा से कक्षा में उसके बगल में बैठने वाले एक लड़के के बारे में पूछताछ की।
लड़की ने मामले की सूचना अपने परिवार को दी, जिसके बाद माता-पिता स्कूल पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया।
शिक्षा विभाग से लिखित शिकायत करते हुए परिवार ने आरोप लगाया कि अगर फोन में कोई निजी जानकारी होती, तो प्रधानाचार्य उसका दुरुपयोग कर सकते थे।
शिकायत के बाद, शिक्षा निदेशालय ने जांच के आदेश दिए।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्होंने छात्रा के फोन की जांच केवल यह सुनिश्चित करने के लिए की थी कि उसने कोई रील रिकॉर्ड तो नहीं की है, क्योंकि स्कूल में परीक्षाएं चल रही थीं। (भाषा)


