ताजा खबर

भारत के तीनों सेनाओं के संयुक्त अभ्यास की घोषणा के बाद पाकिस्तान ने क्या कहा?
26-Oct-2025 10:03 AM
भारत के तीनों सेनाओं के संयुक्त अभ्यास की घोषणा के बाद पाकिस्तान ने क्या कहा?

पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ का कहना है कि सर क्रीक से लेकर जिवानी तक पाकिस्तानी नौसेना अपनी संप्रभुता और समुद्री सीमाओं के हर इंच की रक्षा करना जानती है.

उन्होंने यह बयान सर क्रीक क्षेत्र के दौरे के दौरान दिया, जहां उन्होंने युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा की.

यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने अपनी पश्चिमी सीमाओं पर तीनों सेनाओं के संयुक्त अभ्यास की घोषणा की है.

ये अभ्यास 30 अक्तूबर से 10 नवंबर तक जारी रहेंगे. इस संबंध में, भारतीय अधिकारियों ने अभ्यास के दौरान विमानों को राजस्थान और गुजरात की सीमाओं के पास उड़ान नहीं भरने का आदेश दिया है.

एडमिरल नवीद अशरफ़ की यात्रा के दौरान, तीन अत्याधुनिक 2400 टीडी होवरक्राफ़्ट भी पाकिस्तानी नौसेना में शामिल किए गए.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़, ये होवरक्राफ़्ट उथले पानी, रेत के टीलों और दलदली तटीय क्षेत्रों में एक साथ काम करने में सक्षम हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट