ताजा खबर

बिहार चुनाव: अमित शाह ने बख़्तियार खिलजी का ज़िक्र करते हुए लगाया ये आरोप
25-Oct-2025 10:01 PM
बिहार चुनाव: अमित शाह ने बख़्तियार खिलजी का ज़िक्र करते हुए लगाया ये आरोप

बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नालंदा में एक रैली के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय का गौरव फिर बहाल कर दिया है.

अमित शाह ने कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय को यहीं पर कुमार गुप्त ने बनवाया था. लेकिन 1200 ईस्वी में बख़्तियार खिलजी ने इसे तोड़ कर जला दिया. बख़्तियार खिलजी ने जब विश्वविद्यालय को जलाया तो इसकी लाइब्रेरी से छह महीने तक धुआं उठता रहा था. ये विनाश का काम बख़्तियार खिलजी ने किया था. लेकिन मोदी जी ने फिर से नालंदा विश्वविद्यालय बनाकर हमारे नालंदा की विरासत को गौरव देने का काम किया.''

उन्होंने कहा, ''बिहार वालों, नालंदा वालों ये एनडीए का शासन अब अगर सौ बख़्तियार खिलजी भी आ जाएं तो नालंदा विश्वविद्यालय को कोई हाथ नहीं लगा सकता.’’

बिहार में बीजेपी और सहयोगी दल जनता दल (यूनाइटेड) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. वहीं नतीजे 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट