ताजा खबर

पीएम मोदी ने एक्टर सतीश शाह के निधन पर कहा- हमेशा याद किए जाएंगे
25-Oct-2025 10:00 PM
पीएम मोदी ने एक्टर सतीश शाह के निधन पर कहा- हमेशा याद किए जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाने-माने फ़िल्म और टीवी अभिनेता सतीश शाह के निधन पर दुख जताया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है, "सतीश शाह जी के निधन से गहरा दुख हुआ है. वो भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे. उनकी सहज हास्य प्रतिभा और यादगार अदाकारी ने असंख्य लोगों के जीवन में मुस्कानें बिखेरीं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.’’

फ़िल्मों और टीवी के जाने-माने अभिनेता सतीश शाह ने 25 अक्तूबर को दोपहर ढाई बजे अंतिम सांस ली. वह 74 साल के थे.

कुछ महीने पहले सतीश शाह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी. आज उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट