ताजा खबर

घर घुसकर कर पूरे परिवार पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार
25-Oct-2025 7:56 PM
घर घुसकर कर पूरे परिवार पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार

रायपुर, 25 अक्टूबर। घर घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले 4 आरोपी  गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें अनिल सोनवानी  33 

राजेश 40 अजय  सोनवानी 33 कल्याण उर्फ भोला सोनवानी 38 अछोली खरोरा शामिल हैं।

मनी यादव ने  इस घटना की 10 अक्टूबर को को  रिपोर्ट दर्ज कराया था। उस रात 09:30 बजे करीबन  मनी यादव, वाकेश खोरसी तरफ से पैदल गांव आते समय देखे कि तालाब पार में कुछ लोग जुआ खेल रहे। तो वहां पर जाकर जुआ खेलने से मना किए।तो भोला सोनवानी बोला मैं जुआ खेलवा रहा हूं तुम मना करने वाला कौन होते हो कहकर म गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। इस पर तीनो वहां से लौट आए। थोड़ी देर बाद तीनों मनी के  घर आये कुछ समय पश्चात भोला सोनवानी, अनिल सोनवानी, राजेश सोनवानी, अजय सोनवानी चारो लोग हाथ में डण्डा लेकर  जबरन घर अंदर घुसे।  मनी और  चचेरे भाई वाकेश के सिर में अनिल सोनवानी ने डण्डा से  हमला किया। इस चोट लगने से खून निकला । और  मेरी घर की महिलाएं भाई बहू नोमित्रा यादव की चोटी पकड़कर जमीन पर पटक  मुक्का से मारा। मनी की पत्नी श्रीमती टुपेश्वरी यादव को भी हाथ खींचकर पटक दिया। उसके दादा  भुरवा एवं पिता जासल यादव बीचबचाव करने का प्रयास किया तो उनसे भी घर के अंदर मारपीट किया।जिससे दादा के बांया घुटना, जांघ ,छाती, दाहिना कोहनी,को पटककर चोंट पहुंचाये तथा हाथ-मुक्का व लाठी से मारपीट कर जान सहित खत्म करने की धमकी दी। इस रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर  प्रार्थी/ आहतों का CHC खरोरा से मुलाहिजा कराया ।  और  फरार हमलावरों की तलाश शुरू की‌ और आज सभी  को  गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा ।


अन्य पोस्ट