ताजा खबर

ज़ोहरान ममदानी ने अपनी मुस्लिम पहचान को लेकर दिया भावुक भाषण
25-Oct-2025 12:05 PM
ज़ोहरान ममदानी ने अपनी मुस्लिम पहचान को लेकर दिया भावुक भाषण

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी मुस्लिम पहचान को और खुले तौर पर अपनाएंगे.

न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़, उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो और उनके समर्थकों की ओर से होने वाले हमले का जवाब दिया है.

ब्रॉन्क्स की एक मस्जिद के बाहर रोते हुए ममदानी ने बताया कि 11 सितंबर के हमलों के बाद उनकी चाची ने सबवे का इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि वह हिजाब पहनकर दिखाई देने में सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं.

न्यूज़ एजेंसी एपी के अनुसार, ममदानी ने बताया कि जब उन्होंने राजनीति में क़दम रखा, तो एक चाचा ने उन्हें सुझाव दिया कि अपने धर्म को दूसरों के सामने न लाएं.

वहीं शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एंड्रयू क्यूमो ने ममदानी पर राजनीतिक लाभ के लिए 'विक्टिम कार्ड' खेलने का आरोप लगाया.

अपने भाषण में ममदानी ने कहा कि उनके शब्द राजनीतिक विरोधियों के लिए नहीं, बल्कि अपने साथी मुस्लिम न्यूयॉर्कवासियों के लिए थे.

उन्होंने कहा, "हर मुस्लिम का सपना बस यही है कि उसे किसी अन्य न्यूयॉर्कर की तरह समान व्यवहार मिले, लेकिन लंबे समय तक हमें कम मांगने और जो कुछ भी मिलता है, उसी से संतुष्ट रहने के लिए कहा गया है."

ममदानी ने कहा, "मैं अपनी पहचान, खाने के तरीके़, या उस धर्म को नहीं बदलूंगा जिस पर मुझे गर्व है."

ज़ोहरान ममदानी 2018 में अमेरिका के नागरिक बने और 2020 में न्यूयॉर्क स्टेट एसेंबली के सदस्य बन गए. 2025 में ज़ोहरान ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी जीती.

लेकिन इससे ज़्यादा महत्वपूर्ण यह है कि 33 साल के ममदानी ने अमेरिका की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक ममदानी को निशाने पर ले रहे हैं. ट्रंप ने कहा है कि अगर ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बनते हैं तो वह फंड रोक देंगे.

ज़ोहरान ममदानी ने जब से न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी जीती है, तब से उन पर इस्लामोफ़ोबिक हमले और बढ़ गए हैं.

रिपब्लिकन सांसद एंडी ओगल्स ने तो जस्टिस डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर ज़ोहरान ममदानी की नागरिकता रद्द कर वापस भेजने की मांग की थी. ज़ोहरान का जन्म युगांडा में हुआ था और 2018 में अमेरिका के नागरिक बने थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट