ताजा खबर
नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो की हत्या की
25-Oct-2025 11:39 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 अक्टूबर। नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो युवकों की हत्या कर दी। मृतकों के नाम कट्टम रवि - 12 वीं पास। तिरुपति- 8 वीं पास बताए गए हैं। दोनों ही गांव में खेती करते थे।
इनमें रवि कट्टम का भाई कट्टम किस्टा सीआरपीएफ में आरक्षक है। और महादेव घाट स्थित सीआरपीएफ कैम्प में तैनात है। रवि कल बीजापुर आया था। नक्सलियों ने 8 अक्टूबर से अब तक 6 लोगों की हत्या कर दी।
इससे पहले उड़तमल्ला, मरुडबाक़ा, कमलापुर, पाउरगुडा, मुंजालकांकेर और नेलाकांकेर में हत्याएं हो चुकी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


