ताजा खबर

बिहार में पीएम मोदी के भाषण पर लालू यादव का तंज़, क्या कहा?
25-Oct-2025 9:18 AM
बिहार में पीएम मोदी के भाषण पर लालू यादव का तंज़, क्या कहा?

 

बिहार के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी के भाषण पर सवाल किया है.

लालू यादव ने लिखा, “36 साल के युवा तेजस्वी से इतना डर क्यों मोदी जी?”

उन्होंने पीएम मोदी के भाषण के अंश का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 37 मिनट के भाषण में पीएम ने 10 से ज़्यादा बार आरजेडी का नाम लिया है.

पीएम मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था.

उन्होंने आरोप लगाया है कि एनडीए की सरकार बनने के बाद अक्तूबर 2005 में बिहार ‘जंगलराज’ से मुक्त हुआ था.

पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्र की कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन सरकार ने उनके लिए कई परेशानियां खड़ी कीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट