ताजा खबर
-माजिद जहांगीर
सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ़्रेंस (एनसी) ने जम्मू -कश्मीर में राज्यसभा की तीन सीटों पर जीत हासिल की है.
नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में अपने तीन उम्मीदवारों की जीत की जानकारी दी है. बीजेपी को इस चुनाव में एक सीट मिली है.
इस चुनाव में जम्मू -कश्मीर विधानसभा के कुल 86 विधायकों ने अपने मत का इस्तेमाल किया.
जेल में बंद डोडा के विधायक मेहराज मलिक का वोट पोस्टल बैलट के ज़रिए शामिल किया गया जबकि पीपुल्स कॉन्फ़्रेंस के सज्जाद लोन ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
पीडीपी और कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ़्रेंस का समर्थन किया था. पीडीपी ने कहा था कि बीजेपी को बाहर रखने लिए वो एनसी को समर्थन दे रही है.
नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने सभी चार सीटों पर, जबकि बीजेपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
नेशनल कॉन्फ़्रेंस के जिन तीन उम्मीदवारों ने चुनाव जीते हैं उनमें चौधरी मोहम्मद रमज़ान, सज्जाद अहमद किचलू और शम्मी ओबेरॉय शामिल हैं.
वहीं जम्मू -कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा भी इस चुनाव में जीते हैं.


