ताजा खबर
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर कहा है कि 'सिर पर बंदूक रखकर' डील नहीं करते हैं.
जर्मनी में एक कार्यक्रम के दौरान पीयूष गोयल ने यह बात कही है.
उन्होंने कहा, "हम अमेरिका से बात कर रहे हैं और हम जल्दबाज़ी में सौदे नहीं करते हैं. हम डेडलाइन के साथ या सिर पर बंदूक रखकर डील नहीं करते हैं."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भारत लंबे वक़्त के लिए सोचता है. भारत कभी भी जल्दबाज़ी में या मौके़ के दबाव में फ़ैसले नहीं लेता."
"हमने स्वीकार किया है कि अगर हम पर कोई टैरिफ़ है तो हम इस पर काबू पाने के तरीक़े ढूंढ रहे हैं."
उन्होंने कहा, "हम नए बाज़ार की तलाश कर रहे हैं. हम भारतीय अर्थव्यवस्था में मांग को और मज़बूत करने की उम्मीद कर रहे हैं. हमारे पास एक बहुत ही मज़बूत ढांचा है, 1.4 अरब लोग."
पीयूष गोयल ने कहा, "हम जानते हैं कि आज से 20-25 साल बाद हम 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होंगे और इसी के आधार पर हम बातचीत करेंगे. हमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने देश के लिए बेहतरीन डील करनी होगी."
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में भारत से आने वाले सामान पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया है. पहले यह टैरिफ़ 25 प्रतिशत था. इस तरह अभी भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़ लागू है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बढ़े हुए टैरिफ़ को रूस से तेल और हथियार ख़रीदने के लिए भारत को दी गई 'सज़ा' बताया है. जवाब में भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, 'यह कार्रवाई अनुचित, अकारण और तर्कहीन है.' (bbc.com/hindi)


