ताजा खबर

ससुराल में आत्महत्या करने वाली मंजूषा के पति,सास- ससुर और देवर को जेल
24-Oct-2025 10:11 PM
ससुराल में आत्महत्या करने वाली मंजूषा के पति,सास- ससुर और देवर को जेल

रायपुर, 24 अक्टूबर। विवाह के 10 माह बाद ही ससुराल में आत्महत्या करने वाली मंजूषा गोस्वामी के पति समेत सास ससुर और देवर को डीडीनगर  पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मृतिका  मंजूषा ने आत्महत्या के पूर्व वीडियो बनाकर  इन सभी पर अपने  प्रताड़ना का लगाया था।

मंजूषा गोस्वामी ने  21 अक्टूबर की रात  अपने कमरे को अंदर से बंद कर अपने हाथ को काटने का प्रयास कर घर के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।मृत्तिका  वीडियो के आधार पर दहेज हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर  पूर्वेन्द उर्फ  आशीष पुरी गोस्वामी पिता विजय पूरी गोस्वामी  34 ,अभिषेक पूरी गोस्वामी पिता विजय गोस्वामी  31 ,पुष्प लता गोस्वामी पति विजय गोस्वामी  53, विजय गोस्वामी पिता श्याम सुंदर गोस्वामी  61 सभी चंगोराभाटा को  तत्काल अभिरक्षा में लेकर 

को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट