ताजा खबर

देखें VIDEO : 210 नक्सलियों ने डाले हथियार
17-Oct-2025 2:45 PM
देखें VIDEO : 210 नक्सलियों ने डाले हथियार

आदिवासी समाज और सरकार ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। बस्तर के 210 नक्सलियों ने शुक्रवार को हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया। नक्सलियों ने कुल 153 हथियार सौंपे। इसमें 19 एके-47 हैं।

बताया गया कि नक्सलियों ने 19 एके-47 राइफल, 17 सेल्फ-लोडिंग राइफल, 23 इंसास राइफल, एक इंसास एलएमजी (लाइट मशीन गन), 36 .303 राइफल, चार कार्बाइन और 11 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) सहित 153 हथियारों को भी सुरक्षाबलों के सामने रखा।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : ‘छत्तीसगढ़’ का संपादकीय : नक्सलियों का हथियार छोडऩा, सरकार की एक बड़ी कामयाबी

उन्होंने बताया कि हथियार डालने वालों में एक केंद्रीय समिति सदस्य, 21 डिविजनल कमेटी सदस्य और 61 एरिया कमेटी सदस्य शामिल हैं।

सभी हथियार डालने वाले नक्सलियों का आदिवासी समुदाय के नेताओं ने औपचारिक रूप से मुख्यधारा में स्वागत किया और उन्हें फूल भेंट किए। बाद में, आत्मसमर्पण करने वाले कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों तथा आदिवासी समुदाय के नेताओं ने तस्वीरें खिंचवाईं।

जगदलपुर रवाना होने से पहले सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर की वास्तविक शक्ति उसके लोगों की आत्मनिर्भरता, शिक्षा, आजीविका और सामाजिक सम्मान में निहित है। इन्हीं मूल्यों पर आधारित शासन की नीति ने अब दण्डकारण्य के भीतरी इलाकों तक नई उम्मीद और परिवर्तन का संदेश पहुँचाया है।यह अवसर बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक मोड़ का प्रतीक बनेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में शासन ने न केवल सुरक्षा मोर्चे पर ठोस पहल की है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ों, संचार और आजीविका से जुड़े विकास कार्यों के माध्यम से स्थायी शांति की आधारभूमि भी तैयार की है।यह सफलता पुलिस और सुरक्षा बलों की रणनीतिक मुहिम, स्थानीय प्रशासन के समन्वित प्रयासों, तथा जागरूक समाज और जनप्रतिनिधियों की रचनात्मक भागीदारी का भी परिणाम है।

 

सभी के उज्जवल भविष्य के लिए करेंगे हर प्रयास-साय

नक्सलियों के हथियार डालने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा हिंसा से किसी का भला नहीं होने वाला, उसे छोडक़र विकास की मुख्यधारा से जुडऩे वाले सभी बंधुओं को बधाई है। यह बस्तर, और छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है। सभी ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति पर भरोसा कर संविधान पर विश्वास जताया है।

साय ने कहा पुनर्वास नीति के तहत उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा, पीएम आवास का लाभ भी दिलाएंगे। सरकार उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर प्रयास करेगी।

इस मौके पर डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने कहा- एक-एक व्यक्ति की चिंता की जाएगी। पुनर्वास नीति में मानवीयता के तहत मातृत्व, और पितृत्व की भी सुविधा दी जाएगी। शर्मा ने बताया जो लोग जेलों में बंद हैं उन्हें भी अरेस्टेड की जगह रिहैबिलिटेड का स्टेटस दिया जाएगा।

आज जिन 210 लोगों ने पुनर्वास किया है उनमें नक्सल कैडर के टॉप से लेकर नीचे तक के लोग शामिल हैं। माड़डिवीजन, उत्तर केशकाल कमेटी के पूरे सदस्य शामिल हैं। इन लोगों ने एके-47 जैसे 153 हथियार डाले हैं। शर्मा ने कहा शीघ्र ही, और भी बहुत से लोग संपर्क में हैं वे भी पुनर्वास करेंगे।


अन्य पोस्ट