ताजा खबर

युवा कांग्रेस के प्रभारी पठानिया, और सह प्रभारी डॉ. मंडारे कल आ रहे
12-Sep-2025 6:26 PM
युवा कांग्रेस के प्रभारी  पठानिया, और सह प्रभारी डॉ.  मंडारे कल आ रहे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 12 सितम्बर।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी  अमित पठानिया एवं सह प्रभारी सुश्री डॉ. मोनिका मंडारे 13 सितम्बर को नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। दोनों प्रभारी 14 सितम्बर को प्रदेश कार्यलय राजीव भवन में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।  इसमें प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। इस बैठक में पिछले कुछ महीनों में किए गए कार्यों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदारियों का वितरण किया जाएगा।

15 सितम्बर को राजीव भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी।मीडिया विभाग अध्यक्ष तुषार गुहा ने कहा कि “हमारे नवनियुक्त प्रभारियों के मार्गदर्शन से संगठन और अधिक सशक्त होगा।”


अन्य पोस्ट