ताजा खबर

बिना चारा-पानी 17 भैंसों को ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरा था, दो की मौत हो चुकी थी, एक घायल हालत में मिला
12-Sep-2025 11:35 AM
बिना चारा-पानी 17 भैंसों को ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरा था, दो की मौत हो चुकी थी, एक घायल हालत में मिला

यूपी का तस्कर गिरफ्तार, चालक फरार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 सितंबर। रतनपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 भैंसों से भरी ट्रक को पकड़ा है। यह ट्रक उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने के लिए रवाना किया गया था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि चालक भागने में सफल हो गया।

जानकारी के अनुसार 10 सितंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से एक आयशर ट्रक में भैंसों को बिना चारा-पानी के ठूंस-ठूंसकर भरा गया है और उन्हें यूपी भेजा जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका। तलाशी में कुल 17 मवेशी मिले, जिनमें 13 भैंसे, 2 भैंस और 2 मृत भैंसे थीं। एक भैंस घायल अवस्था में मिली।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहरुख कुरैशी पिता इदरीश कुरैशी (उम्र 25 वर्ष), निवासी दढ़ी हसनपुर, थाना चुसाना, जिला सामली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी करने की बात कबूल की।

मवेशियों की अनुमानित कीमत 5.95 लाख, ट्रक की कीमत 10 लाख है। आरोपी पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतनपुर संजय सिंह राजपूत और बेलगहना प्रभारी उनी राज सिंह सहित पुलिस टीम ने की। फरार चालक की भी तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट