ताजा खबर

नौसेना राइफल चोरी मामले में आरोपी अग्निवीर और शिकायतकर्ता सहपाठी थे: पुलिस
12-Sep-2025 10:12 AM
नौसेना राइफल चोरी मामले में आरोपी अग्निवीर और शिकायतकर्ता सहपाठी थे: पुलिस

मुंबई, 12 सितंबर। दक्षिण मुंबई के नेवी नगर से अपने भाई के साथ इंसास राइफल और मैगजीन चुराने के आरोपी अग्निवीर राकेश दुब्बुला और शिकायतकर्ता सहपाठी थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दोनों की भर्ती 2023 में हुई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले में नए तथ्य सामने आने के बाद, अपराध शाखा के अधिकारी शिकायतकर्ता से भी पूछताछ कर सकते हैं। इस बीच, मामले में शस्त्र कानून की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि 22 वर्षीय दुब्बुला केरल के कोच्चि से मुंबई आया था। दोनों आरोपियों ने छह सितंबर को अपराध को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘राइफल और मैगज़ीन चुराने के बाद आरोपी सीएसएमटी गए और फिर वहां से वे कल्याण, पुणे, वाडी जंक्शन तथा सिकंदराबाद गए। दोनों तेलंगाना के आसिफाबाद के रहने वाले हैं और इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं उनका नक्सलियों से कोई संबंध तो नहीं है।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को अभी तक अपराध के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है। नौसेना में अग्निवीर राकेश रमेश दुब्बुला और उसके भाई उमेश रमेश दुब्बुला (25) को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया।

अपराध शाखा के अनुसार, छह सितंबर को राकेश दुब्बुला ने नौसेना की वर्दी पहन रखी थी और वह नेवी नगर में एक रिहायशी इलाके में कथित तौर पर संतरी ड्यूटी पर तैनात जूनियर नाविक के पास पहुंचा। उसने दावा किया कि वह उसे ‘रिलीव’ कर उसकी जगह ड्यूटी करने आया है।

उन्होंने बताया कि जूनियर नाविक ने उसे रायफल और गोलियां सौंप दीं। कुछ समय बाद राकेश दुब्बुला ने हथियार और दो मैगजीन के साथ 20 कारतूस एक बैग में भरे और उसे दीवार की दूसरी ओर फेंक दिया, जहां उसका भाई उमेश खड़ा था। (भाषा)


अन्य पोस्ट