ताजा खबर

नासा ने अपने अंतरिक्ष अभियानों में चीनी नागरिकों के काम करने पर रोक लगाई
12-Sep-2025 9:32 AM
नासा ने अपने अंतरिक्ष अभियानों में चीनी नागरिकों के काम करने पर रोक लगाई

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने केंद्रों में वैध अमेरिकी वीज़ा वाले चीनी नागरिकों के काम करने पर रोक लगा दी है.

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पांच सितंबर को चीनी नागरिकों को पता चला कि नासा के सभी सिस्टम और केंद्रों तक उनकी पहुंच समाप्त कर दी गई है. ये चीनी नागरिक कॉन्ट्रैक्टर्स और रिसर्च में सहयोग करने वाले स्टूडेंट्स के तौर पर नासा में काम कर सकते थे.

नासा ने इसकी पुष्टि की है और कहा कि चीनी नागरिकों को एजेंसी के "केंद्रों, सामग्रियों और नेटवर्क" के इस्तेमाल से रोका जाएगा ताकि नासा के काम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

चीन के तेज़ी से आगे बढ़ते अंतरिक्ष कार्यक्रमों ने अमेरिका को चिंतित कर दिया है और दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच होड़ और तेज़ हो गई है.

चीनी अंतरिक्ष यात्रियों को पहले से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से बाहर रखा गया है, क्योंकि अमेरिका ने नासा को चीन के साथ अपना डेटा शेयर करने से मना कर दिया है.

नासा की इस नई रोक से दोनों देशों के बीच वैज्ञानिक सहयोग में और अधिक गिरावट आएगी. इसकी वजह राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट