ताजा खबर

भारत ने मॉरीशस को विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की
12-Sep-2025 9:27 AM
भारत ने मॉरीशस को विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम आठ दिवसीय भारत दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी में मुलाक़ात की.

इस दौरान भारत और मॉरीशस के बीच कई अहम द्विपक्षीय समझौते हुए, जिनकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी.

विक्रम मिसरी ने बताया, "हमने मॉरीशस को एक विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया है. इसमें पोर्ट लुई के बंदरगाह का विकास, चागोस मरीन प्रोटेक्टेड एरिया की निगरानी के लिए विकास और सहायता, बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए अनुदान और लाइन ऑफ़ क्रेडिट के रूप में वित्तीय सहायता जैसे कई पहलू शामिल हैं."

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इस विशेष आर्थिक पैकेज के तमाम पहलुओं को विस्तार से बताया है.

इसके अलावा विज्ञान, तकनीकी, ऊर्जा, विकास परियोजनाओं और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच एमओयू साइन किए गए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट