ताजा खबर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्वाफ़ सिकोर्स्की से बातचीत की.
दोनों नेताओं की बातचीत में पोलैंड की हाल की सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा हुई.
जयशंकर ने दोहराया कि भारत चाहता है कि यूक्रेन संघर्ष जल्द ख़त्म हो और इसका एक स्थायी समाधान निकले.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "आज मैंने पोलैंड के विदेश मंत्री रादोस्वाफ़ सिकोर्स्की से बातचीत की. उन्होंने पोलैंड की सुरक्षा से जुड़ी हाल की घटनाओं पर चिंता जताई."
विदेश मंत्री ने कहा, "मैंने दोहराया कि भारत चाहता है कि यूक्रेन संघर्ष जल्द से जल्द ख़त्म हो और इसका स्थायी समाधान निकले."
इससे पहले बुधवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने ससंद को बताया था कि पोलैंड की सेना ने रात भर में देश के हवाई क्षेत्र में 19 बार ड्रोन घुसने से जुड़ी घटनाएं दर्ज कीं.
उन्होंने कहा कि ख़तरे से निपटने के लिए पोलैंड और नेटो विमानों ने तीन से चार ड्रोन मार गिराए.
इससे पहले पोलैंड की सेना ने कहा था कि यूक्रेन में रूसी हमलों के दौरान "ड्रोन जैसी अज्ञात वस्तुओं से बार-बार देश की हवाई सीमा का उल्लंघन" हुआ है.
पोलैंड के इस आरोप में रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों के साथ अपने दैनिक कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, "हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. ऐसा करना हमारा काम नहीं है. यह रक्षा मंत्रालय का मामला है." (bbc.com/hindi)