ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत सफल रहने की उम्मीद जताई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत और अमेरिका गहरे दोस्त और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे भरोसा है कि व्यापार को लेकर हमारी बातचीत भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी की अपार संभावनाओं को आगे ले जाने के लिए रास्ता दिखाएगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं."
उन्होंने कहा, "मैं भी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हूं. हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे."
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका, व्यापारिक रुकावटों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं.
उन्होंने कहा, "आने वाले हफ़्तों में मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा यक़ीन है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल नतीजे तक पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं होगी." (bbc.com/hindi)