ताजा खबर

पाकिस्तान: पंजाब के टोबा टेक सिंह ज़िले में जब बाढ़ के बीच नाव से पहुंची दुल्हन
10-Sep-2025 9:36 AM
पाकिस्तान: पंजाब के टोबा टेक सिंह ज़िले में जब बाढ़ के बीच नाव से पहुंची दुल्हन

पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित पंजाब प्रांत के टोबा टेक सिंह ज़िले में रेस्क्यू टीमों ने एक विवाह को संपन्न कराया है.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, बाढ़ प्रभावित इलाके में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को नाव से शादी के लिए लाया और दुल्हन की विदाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इस इलाक़े में सभी ज़मीनी रास्ते पानी में डूब गए थे, जिसके बाद दुल्हन को रेस्क्यू बोट में ले जाया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में दुल्हन को लाल रंग की पोशाक पहने, हाथों में चूड़ियां और गजरे पहने, पर्स पकड़े, एक नाव पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, जहां एक बचावकर्मी उसे लाइफ़ जैकेट पहना रहा है.

एक अन्य क्लिप में, बचावकर्मी दूल्हा-दुल्हन के साथ ग्रुप फ़ोटो लेते दिख रहे हैं. सबसे दिलचस्प दृश्य वह है जहाँ एक आदमी नाव में ढोल बजा रहा है और शादी का गीत गा रहा है.

लाहौर से 218 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस इलाक़े में रावी नदी के पानी से बाढ़ आई हुई है. यह बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित इलाक़ा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट