ताजा खबर

मध्यप्रदेश, और अन्य राज्यों की प्रणाली का अध्ययन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। सरकार ने राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के लिए कदम उठा रही है। इस सिलसिले में मध्यप्रदेश, ओडिशा, और महाराष्ट्र की पुलिस कमिश्नर प्रणाली का अध्ययन किया गया है। इससे परे डीजीपी ने सात अफसरों की टीम बनाई है। यह टीम प्रणाली की प्रक्रियाओं का अध्ययन कर रिपोर्ट देगी।
डीजीपी अरूण देव गौतम ने एडीजी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। कमेटी में आईजी अजय यादव, अमरेश मिश्रा, ध्रुव गुप्ता, के अलावा डीआईजी अभिषेक मीणा, संतोष सिंह, और एसपी प्रभात कुमार सदस्य हैं।
बताया गया कि कमेटी वैधानिक पहलुओं को लेकर जरूरी पडऩे पर ज्वाइन डायरेक्टर श्रीमती मुकुला शर्मा विशेष लोक अभियोजन से सलाह ले सकती है। उन्हें कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की पुलिस कमिश्नर प्रणाली रिपोर्ट आ गई है। इसका अध्ययन चल रहा है। एडीजी प्रदीप गुप्ता की कमेटी सेटअप से लेकर कमिश्नर के अधिकारों पर अपनी रिपोर्ट डीजीपी को देंगे, और फिर इस रिपोर्ट पर सीएस व डीजीपी बैठक कर फैसला लेंगे। चर्चा है कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 1 नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरू हो जाएगी।