ताजा खबर

मैंने किसी का नाम नहीं जुड़वाया-पूर्व मंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर पिछले विधानसभा चुनाव में कवर्धा सीट पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया है। शर्मा ने सबूत के तौर पर ऐसे मतदाताओं की सूची भी जारी की है। गृहमंत्री के आरोपों को पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने खारिज किया है।
उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं जुड़वाया है।
अकबर को हराने वाले श्री शर्मा ने पांच पृष्ठों में ऐसे मतदाताओं के नाम जारी किए हैं, जो मुलत: राजधानी रायपुर में निवासरत हंै, और कवर्धा में भी वोट डाला था। इनमें हफिज खान, रियाज हुसैन, फिरोज अली, मो. असलम, मो. तनवीर खान, अशफाक अहमद, शेक इमरान, रमिज कुट्टी, रहिम अली, सोहेल खान, मो. बिलाल, तैयब खान, हबिब उल्ला प्यारेलाल साहू, राम सहोदा फिरोज खान, अमित कुमार साहू जैसे नाम हैं।
उन्होंने कहा कि समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है कि वोट चोरी का। कोई मुझे बता दे कि वोट चोरी अर्थ क्या है? एक तरफ राहुल गांधी पे्रस कांफे्रंस करते हैं और मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हैं। और जब बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी को ठीक किया जाता है तो वो इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि रियाज हुसैन नामक व्यक्ति जो 75 साल के हंै वो रायपुर के हैं और कवर्धा के मतदाता सूची में नाम जुड़वाते हैं। उन्होंने फार्म 6 भरकर कवर्धा में वोट डालने के लिए नाम जुड़वाया। इसके बाद कवर्धा की जनता ने माहौल बदल दिया तो फार्म 8 का उपयोग कर रायपुर में फिर अपना नाम जुड़वाया। उनका रायपुर के दो मतदान केंद्रों में नाम है। ये वोट चोरी का मामला है। जो उस समय अकबर ने कवर्धा में कराए थे। इस तरह कई मामले हैं। इसी तरह के मामले को ठीक करने के लिए एसआईआर है। और इसे ठीक किया जा रहा है तो वोट चोरी कैसे हो गई।
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस विषय को लेकर रैली-प्रदर्शन को रोककर कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए।
दूसरी तरफ, वोट चोरी को लेकर डिप्टी सीएम के बयान पर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा विजय शर्मा के प्रेसवार्ता से स्पष्ट हो गया को वोट चोरी होता है, विजय शर्मा ने कबुल लिया कि वोट चोरी का काम निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है, जिन 20 लोगों का नाम कह रहे हैं उन्हें लेकर एफिडेविड देंगे, कवर्धा का उदाहरण दिया, आज सैकड़ों उदाहरण देश भर में है।