ताजा खबर

अकबर ने कवर्धा में कराया था फर्जी मतदान
09-Sep-2025 4:59 PM
अकबर ने कवर्धा में कराया था फर्जी मतदान

 गृहमंत्री ने जारी की ऐसे मतदाताओं की सूची

 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। 
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर पिछले विधानसभा चुनाव में कवर्धा सीट पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया है। शर्मा ने सबूत के तौर पर ऐसे मतदाताओं की सूची भी जारी की है। अकबर को हराने वाले श्री शर्मा ने पांच पृष्ठों में ऐसे मतदाताओं के नाम जारी किए हैं, जो मुलत: राजधानी रायपुर में निवासरत हंै, और कवर्धा में भी वोट डाला था। इनमें हफिज खान, रियाज हुसैन, फिरोज अली, मो. असलम, मो. तनवीर खान, अशफाक अहमद, शेक इमरान, रमिज कुट्टी, रहिम अली, सोहेल खान, मो. बिलाल, तैयब खान, हबिब उल्ला प्यारेलाल साहू, राम सहोदा फिरोज खान, अमित कुमार साहू जैसे नाम हैं। वोट चोरी को लेकर डिप्टी सीएम के बयान पर  पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा विजय शर्मा के प्रेसवार्ता से स्पष्ट हो गया को वोट चोरी होता है, विजय शर्मा ने काबुल लिया की वोट चोरी का काम निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है, जिन 20 लोगों का नाम कह रहे है उन्हें लेकर एफिडेविड देंगे, कवर्धा का उदाहरण दिया आज सैकड़ों उदाहरण देश भर में है।


अन्य पोस्ट