ताजा खबर
पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना
09-Sep-2025 6:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पूर्व विधायक जुनेजा और हैप्पी सिब्बल की पहल
रायपुर, 9 सितंबर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और हैप्पी सिब्बल ने एक ट्रक राहत सामग्री रवाना किया। इसमें तालपत्री, मच्छर दानी, अनाज, शामिल हैं। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जैसे तिरलोचन चावला , इंद्रजीत सिंह , परगट सैनी , कुलदीप सब्बरवाल , अशोक ख़ुभचंदानी , मनजीत आहूजा , कबीर सिब्बल , हरजीत जुनेजा , करण जुनेजा , पप्पू दमाखेड़ा व स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।
श्री जुनेजा और सिब्बल ने आगे भी इस प्रकार की सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया और सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी इस नेक कार्य में योगदान दें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे