ताजा खबर

कैबिनेट का फैसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। सरकार ने सुकमा नक्सल ऑपरेशन शहीद आकाश गिरेपूंजे की पत्नी को डीएसपी के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला मंगलवार को कैबिनेट में लिया गया।
कैबिनेट की बैठक में आज सरकार के तीन नए मंत्री गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरू खुशवंत साहेब भी शामिल हुए।
बैठक में सुकमा जिले में गत 9 जून को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बम विस्फोट की घटना में शहीद एएसपी आकाश राव गिरेपूंजे की शहादत और अदम्य वीरता को सम्मानित करते हुए उनकी पत्नी श्रीमती स्नेहा गिरेपूंजे को विशेष प्रकरण मानते हुए राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया गया।
इसके अलावा बैठक में सुश्री रीता शांडिल्य, जो वर्तमान में लोक सेवा आयोग की सदस्य एवं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।
कैबिनेट में छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि के तहत सेवानिवृत्त हो चुके मीडिया कर्मियों को दी जाने वाली सम्मान राशि 10 हजार रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रूपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। इसकी घोषणा वर्ष 2025-26 के बजट में की गई थी।