ताजा खबर

पंजाब बाढ़: राज्य सरकार ने प्रति एकड़ इतना मुआवज़ा देने का किया एलान
09-Sep-2025 9:17 AM
पंजाब बाढ़: राज्य सरकार ने प्रति एकड़ इतना मुआवज़ा देने का किया एलान

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को कहा है कि बाढ़ प्रभावित किसानों को पंजाब सरकार मुआवज़ा देगी.

उन्होंने कहा, "पंजाब कई दिनों से लगातार बाढ़ से प्रभावित है. अस्वस्थ होने के बावजूद, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट की मीटिंग की."

हरपाल सिंह के मुताबिक़, पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 20 हज़ार रुपये का मुआवज़ा देगी और उन्हें बिना किसी की अनुमति के अपने खेतों से रेत खनन की इजाज़त दी है.

उनका कहना है कि बाढ़ के कारण जिन लोगों के भी घर टूटे हैं, उसका पंजाब सरकार सर्वे करवा रही है और सर्वे के बाद उन लोगों को भी मुआवज़ा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, "साथ ही जिन लोगों के पशुओं की मृत्यु हुई है, उसका भी मुआवज़ा पंजाब सरकार देगी."

मंत्री हरपाल सिंह ने कहा, "इसके अलावा कल (मंगलवार) देश के प्रधानमंत्री पंजाब में आ रहे हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जो हमारे फ़ंड पेंडिंग पड़े हैं, वह भी तुरंत जारी होने चाहिए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट