ताजा खबर

रायपुर, 9 सितंबर। बकाया टैक्स वसूली अभियान के अंतर्गत वार्ड 40 क्षेत्र में निगम ने कार्रवाई की। छत्तीसगढ़ रियल स्टेट द्वारा अमर पाल सिंह का वर्ष 2016 -17 से वर्ष 2025 -26 तक का राशि 14 लाख 37 हजार 836 रूपये बकाया हेतु लगातार बिल ,डिमांड बिल अंतिम नोटिस जारी किए जाने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर उनके परिसर को सील किया । यह कार्रवाई सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाधव, राजस्व निरीक्षक राजेश मुले, मनीष भोई , सहायक राजस्व निरीक्षक अमर सागर ,रत्नदीप करवाड़े , मयंक यादव , विपिन सोनी,महावीर घनश्याम, देवेंद्र नेताम ने की।
जोन 5 सहायक राजस्व इसी तरह से वार्ड 41 में बकायादार अर्बन मोटर्स, वार्ड 39 क्षेत्र में गद्दा दुकान वाले बकायादार इमामुल्द्दीन को नियमानुसार अंतिम नोटिस दिया गया है. बकाया राशि अदा नहीं किये जाने की स्थिति में नियमानुसार सीलबंदी का कार्यवाही सम्बंधित बकायादारों पर नगर निगम जोन 5 राजस्व विभाग की टीम द्वारा की जाएगी.