ताजा खबर

विसर्जन झांकी मार्ग पर पुलिस ने 111 से अधिक बदमाशों को पकड़ा
09-Sep-2025 8:23 PM
विसर्जन झांकी मार्ग पर पुलिस ने 111 से अधिक बदमाशों को पकड़ा

एक दर्जन से अधिक चाकू और कैंची बरामद, 20 किलो लोहे के कड़े भी जब्त

रायपुर, 9 सितंबर। गणेश विसर्जन झांकी मार्ग पर के दौरान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 111 से अधिक बदमाश व संदिग्धों पर मामला दर्ज किए। इन पर आर्म्स एक्ट, चोरी और प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई। बीती रात पुलिस के सरप्राइज चेकिंग अभियान में दबोचे गए। इनसे एक दर्जन से अधिक चाकू और कैंची बरामद की गई।

लगभग 20 किलो वजनी लोहे के कड़े भी जब्त किए गए।


अन्य पोस्ट