ताजा खबर

सभी विभागों से सभी खरीदी जेम पोर्टल से करने आदेश
08-Sep-2025 2:42 PM
सभी विभागों से सभी खरीदी जेम पोर्टल से करने आदेश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 8 सितंबर । राज्य सरकार ने सभी विभागों से सभी खरीदी जेम पोर्टल से करने के आदेश दिए हैं। वाणिज्य एवं उद्योग सचिव रजत कुमार ने सभी विभागों के भारसाधक सचिवों से कहा है कि कुछ विभागों की खरीदी में अनियमितताएं मिलीं थीं। इसे ध्यान में रखते हुए ही ताजा निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट