ताजा खबर

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि कांग्रेस ने आठ साल पहले ही जीएसटी के केवल दो स्लैब रखने की बात कही थी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार को पत्रकारों से कहा, "जो भी ग़रीबों के लिए अच्छा होगा, हम उसका समर्थन करेंगे. लेकिन ये लोग ग़रीबों के नाम पर वोट बटोरने के लिए पहले लोगों को सताते रहे."
उन्होंने कहा, "आठ साल पहले हमने सवाल उठाया था कि अगर सिर्फ़ दो स्लैब (जीएसटी के) होंगे तो ग़रीबों को फ़ायदा होगा, लेकिन इन्होंने चार-पांच स्लैब रखकर जनता को लूटा."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा, "पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से लेकर अब तक हमने गुटनिरपेक्ष नीति अपनाई थी. लेकिन मोदी जी ने आकर ‘ट्रंप मेरा दोस्त है’, ‘फिर एक बार ट्रंप’ जैसी बातें बोलकर देश और दुनिया का माहौल ख़राब कर दिया."
जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जीएसटी की नई दरें मंज़ूर की गई हैं. इसके तहत अब 12 फ़ीसदी और 28 फ़ीसदी के स्लैब को हटाकर 5 फ़ीसदी और 18 फ़ीसदी कर दिया गया है. वहीं लग्ज़री और ‘सिन’ गुड्स पर 40 फ़ीसदी का नया स्लैब जोड़ा गया है.
जीएसटी में किए गए ये बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे.
भारत सरकार ने यह बदलाव ऐसे समय में किया है जब भारत अमेरिका के साथ टैरिफ़ वार में उलझा हुआ है. इससे अमेरिका को होने वाला भारतीय निर्यात प्रभावित हुआ है. (bbc.com/hindi)