ताजा खबर

शराब घोटाला, झारखंड से गिरफ्तार मुकेश मनचंदा और अतुल सिंहा को 19 तक जेल
06-Sep-2025 5:34 PM
शराब घोटाला, झारखंड से गिरफ्तार मुकेश मनचंदा और अतुल सिंहा को 19 तक जेल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 6 सितंबर ।
32 सौ करोड़ के शराब घोटाले में झारखंड से गिरफ्तार कर लाए गए आरोपी मुकेश मनचंदा और अतुल सिंहा को 19 सितंबर तक जेल भेज दिया गया है। इनकी रिमांड खत्म होने पर आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।


अन्य पोस्ट