ताजा खबर
स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 25:- दोपहर तक 1200 छोटी और 15 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन
06-Sep-2025 3:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर । आज अनंत चतुर्दशी पर्व पर सुबह से ही खारून नदी के पास बना विसर्जन कुण्ड भक्तों का संगम बना रहा। दोपहर 1 बजे तक श्रीगणेश की 1200 छोटी मूर्तियों और 15 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका था। यह सिलसिला 9 सितंबर तक जारी रहेगा ।
विसर्जन स्थल पर पुलिस , यातायात , विद्युत कम्पनी, अग्निशमन , होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण , पीएचई विभाग संस्कृत कॉलेज के सहयोग से 1) पंडितों, 5 क्रेन वाहनों,80 गोताखोरों, नावों की व्यवस्था की गई है।
निगम की मुख्यालय और जोनों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर 24 घण्टे 8-8 घण्टे की 3 पालियों मैं ड्यूटी पर लगी हुए है।
वहीं बूढ़ातालाब, तेलीबाँधा तालाब सहित लगभग 2 दर्जन मुख्य विभिन्न तालाबों में भी अस्थायी विसर्जन कुण्ड रखवाये गए हैँ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे