ताजा खबर

बिलासपुर में 9 सितंबर को होगी बड़ी आमसभा, पायलट होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 सितंबर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि वोट चोर – गद्दी छोड़ सभा के लिए बिलासपुर का चयन कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने किया है और इसकी सफलता की जिम्मेदारी हम सबकी है। हमारा नारा है कि राहुल गांधी जी का संदेश ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ जन-जन तक पहुंचे।
कांग्रेस भवन में हुई बैठक में सभा की तैयारियों को लेकर स्थल चयन, टेंट, लाइट, साउंड, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता स्थल का निरीक्षण करने भी पहुंचे।
बैठक में तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा से सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और अन्य मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 44 सीटों पर आगे थी, लेकिन अचानक भाजपा के वोट बढ़ गए और नतीजे बदल दिए गए। निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। मतदाता कांग्रेस को वोट दे रहा था, पर गिनती भाजपा के खाते में जा रही थी। यह वोट पर डाका है और इसमें आयोग भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि भाजपा 400 पार के बहाने संविधान बदलना चाहती है और सभी केंद्रीय एजेंसियों पर कब्जा कर लोकतंत्र को चोट पहुँचा रही है। लेकिन राहुल गांधी का नारा डरो मत, मुकाबला करो अब पूरे देश में नई राजनीतिक लहर पैदा कर चुका है।
बैठक में उपस्थित सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि सभा की सफलता कार्यकर्ताओं की मेहनत पर निर्भर है और इसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी। राष्ट्रीय सचिव व विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की शुचिता खत्म कर दी है। चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी और परिणाम प्रभावित करने के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख नाम काटे जाने पर सवाल उठाए। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव में डाले गए और गिने गए मतों में अंतर सामने आया है, लेकिन निर्वाचन आयोग जवाब नहीं दे रहा।
कार्यक्रम में मलकीत सिंह गेन्दू, सुबोध हरितवाल, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, शैलेश पांडेय, इंग्रिड मैकलाउड, रश्मि सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।