ताजा खबर

कोरबा में ढाई साल की बच्ची से रेप, 13 साल का नाबालिग गिरफ्तार
06-Sep-2025 12:04 PM
कोरबा में ढाई साल की बच्ची से रेप, 13 साल का नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 13 साल के लड़के ने ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची की मां ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। यह परिवार आरोपी के घर में किराए पर रहता था।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता काम पर गए थे और बच्ची घर में अकेली थी। बच्ची की मां प्राइवेट अस्पताल में बिलिंग का काम करती हैं और पिता एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं। बुधवार को जब मां लंच के लिए घर लौटी, तो उसने देखा कि मकान मालिक का बेटा बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था। मां ने शोर मचाया, जिसके बाद मोहल्ले वाले जमा हो गए।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकत कर चुका था। घटना के बाद मकान मालिक ने पीड़ित परिवार को घर खाली करने की धमकी दी, जिसके चलते परिवार अब दूसरी जगह शरण लेने को मजबूर है।

कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि नाबालिग आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। जांच अभी जारी है।

बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने कहा कि यह मामला गंभीर है। माता-पिता को अपने बच्चों को अकेला न छोड़ने और उनकी सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल और इंटरनेट की लत बच्चों को गलत रास्ते पर ले जा रही है।


अन्य पोस्ट